Wednesday 27 February 2013

कुश्ती ओलंपिक से बाहर, भारत को झटका


सियासी और हादसों को लेकर चौतरफा बयानबाजी के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने देश को करारा झटका दिया है। देश के लिये बुरी खबर ये है कि 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों से कुश्‍ती को बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि 2020 के ओलंपिक में कुश्‍ती को शामिल नहीं किया जायेगा। ये खबर निश्चित तौर पर भारतीय खेलों के लिये एक बड़ा झटका है। इसे बड़ा झटका कहना इसलिये भी सही होगा क्‍योंकि पिछले दो ओलंपिक में भारत कुश्‍ती में लगातार मेडल जीतता आ रहा है। इस बार उसने इस स्पर्धा में एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल अपने नाम किया था। 

भारत के सुशील कुमार पिछले दो ओलंपिक से लगातार कुश्ती में मेडल जीतते आ रहे हैं लेकिन तीसरी बार मेडल जीतने का उनका सपना अब अधूरा ही रह जाएगा। सूत्रों की मानें एसोसिएट ने इस संबंध में बताया है कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने कुश्ती को हटाकर उसकी जगह पर माडर्न पेंटाथलन को फिर से ओलंपिक खेलों से जोड़ने का फैसला किया जिसे अधिक जोखिम वाला खेल माना जाता है। आईओसी बोर्ड ने वर्तमान ओलंपिक कार्यक्रम के 26 खेलों की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया। उल्‍लेखनीय है कि कुश्ती अब उन सात खेलों में शामिल हो गयी है जिन्हें 2020 खेलों में शामिल होने के लिये आवेदन करना होगा। अन्य खेलों में बेसबाल एवं साफ्टबाल, कराटे, स्क्वाश, रोलर स्पोट्र्स स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, वेकबोर्डिंग और वुशु शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment